Haryana Election 2024:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सियासी रस्साकसी तेज हो गई है. 90 सीटों वाले राज्य में 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. इस चुनाव में राज्य की तीनों बड़ी पार्टियां बीजेपी (BJP ), कांग्रेस (Congress ) और आम आदमी पार्टी (AAP ) अलग अलग चुनाव लड़ रही हैं. पार्टियों ने चुनाव के लिए तमाम सीटों पर उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया है. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे की की किस पार्टी ने कितने मुस्लिमों को टिकट दिया है.
#Haryanabjpsecondlist #Muslimscandidate #muslimscandidateinharyana #congress